सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के संती निवासी दिलीप पुलिस में एएसआई भगत सिंह को साहनी सेवाओं के लिए 26 जनवरी को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया उनके पुलिस पदक से सम्मानित होने की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लाभदायक हो गई लोगों ने उनको इस पदक जीतने को लेकर कर बधाई देने लगे
