सिवान: लोक शिक्षा समिति विधा के तत्वावधान में चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का आयोजन महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में आगामी 8 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में उत्तर बिहार के सभी सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिरों के दो सौ प्रधानाचार्य भाग लेंगे। प्रदेश सचिव ने बताया कि प्रांतीय प्रधानाचार्या सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में जहां सत्र 2023-24 की समीक्षा की जाएगी , वहीं आगामी सत्र 2024-25 के लिए योजना पर चिंतन मंथन भी किया जाएगा । इस सम्मेलन में हुए चिन्तन मनन आधार पर विद्यालयों में वर्ष भर के लिए शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा ।
