हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू पंचायत स्थित धोबही समीप सरकारी जमीन पर बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार व स्थानीय मुखिया सुरेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया गया। इस दौरान मुखिया श्री प्रसाद ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है, तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें। ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सके। इस दौरान अंचलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जो सीधे नहीं दिखता हैं। वही समन्यवक श्री कुमार ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। हालांकि उद्घाटन से पूर्व मुखिया ने सभी आगत अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र सम्मानित किया। मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार, पंचायत सचिव पुरुषोत्तम कुमार, लेखापाल इरशाद अहमद, सरपंच तोहिद जया के अलावे मनू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
