सिवान: महिला एवं बाल विकास निगम पटना द्वारा संचालित 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने मैरवा स्थित राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में हैण्डबॉल एवं फूटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को खेल कीट एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने उनकी उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की।