केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ सिवान जिले के गुठनी प्रखंड में शनिवार को भाकपा माले ने 9 किलोमीटर लंबा पदयात्रा निकला. पदयात्रा प्रखंड सचिव सुरेश राम के नेतृत्व में टेकनिया कुटी से जतौर बजार होते हुए गुठनी चौराहा पर जाते जाते सभा में तब्दील हो गया. प्रखंड सचिव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार सभी सरकारी संपत्तियों को निजीकरण कर रही है नौकरी के बदले बिजनेस करने के लिए पैसे दे रही है यदि सभी लोग बिजनेस करेंगे तो इसकी खरीदारी कौन करेगा आज हम लोग के पदयात्रा इसी को लेकर क्षेत्र में निकाली गई साथी उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपने को भी पूरा करने की बात कही.