सिवान जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिले में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर से बचाव को लेकर सभी अंचलों, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों द्वारा जिला में पूर्व से चिन्हित सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सिवान जिले में तापमान में लगातार हो रहा है तापमान में गिरावट, शीतलहर और बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर गोरियाकोठी, महाराजगंज, गुठनी समेत विभिन्न चौक चौराहो पर अलाव की व्यवस्था की गई है. ताकि चौक चौराहे से गुजरने वाले लोगों को इस ठंड भरी मौसम में थोड़ी राहत मिल सके. वहीं जिला प्रशासन के इस कार्य का लोगों ने सराहना किया है.
