सिवान जिला के शम्भोपुर पंचायत में शनिवार को नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई ( डब्ल्यूपीयू ) का उद्घाटन बीडीओ बैभव शुक्ला और मुखिया अजय सिंह ने संयुक्त रुप से किया। साथ ही सभी वार्डों के लिए कचड़ा रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बताया कि सात लाख तीस हजार रूपए की लागत से इस डब्ल्यूपीयू का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही ई-रिक्शा के माध्यम से प्रत्येक घरों से कचरा का उठाव किया जाएगा। गीला तथा ठोस कचरा को अलग- अलग संग्रह कर जैविक खाद बनाया जाएगा। जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर तकनीकी सहायक दीक्षा, पंचायत सचिव प्रदीप सिंह, उमेश सिंह, रविन्द्र नाथ समेत अन्य लोग रहे।
