इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच में सिवान के खिलाड़ी का नेट बॉलर के तौर पर चयन हुआ है। रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अजय पटेल के भतीजे प्रियांशु पटेल भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए हैं। प्रियांशु जिले के पहले युवा क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर नेटबॉलर के रूप में जुड़े हैं। हैदराबाद में चल रहे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को नेट में अपने बॉलिंग से प्रैक्टिस करा रहे है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हैदराबाद में नेट पर प्रियांशु पटेल ने प्रैक्टिस के दौरान दो बार आउट किया। पहले एलबीडब्लू और दूसरी बार रन आउट किया । इसके अलावा प्रियांशु ने श्रेयस अय्यर सहित अन्य क्रिकेटरों को भी प्रैक्टिस के दौरान अपनी धारदार बॉलिंग से प्रभावित किया है। बता दे कि प्रियांशु पटेल मूलरूप से सिवान के रघुनाथपुर के रहने वाले हैं हालांकि अभी प्रियांशु का पूरा परिवार बंगाल में रहता है।