आज समुचा देश 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धुमधाम से मना रहा है। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में अध्यक्ष सह सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने झंडा तोलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद नजर आए। अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आज 75 वाँ गणतंत्र दिवस है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं पूरे देशवासियों को इसकी बधाई देता हूं। इसके अलावा वीर सपूतों को भी नमन करता हूं जिन्होंने न्याय दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इसके अलावा बिहार के कई लोगों को पद्म भूषण पद्म विभूषण सम्मान मिले जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार और बिहारी को सम्मान मिलना बहुत अच्छी बात है। इससे मुझे खुशी होती है या बहुत ही उत्तम है।
