सिवान में आपदा मित्र अपने मानदेय और नियमित करने की मांग करते रहे है । इसको लेकर सिवान शहर में करीब 8 किलोमीटर तक तिरंगा मार्च भी निकाला था। इनके मांगों का समर्थन करते हुए जिरादेई के विधायक व भाकपा माले नेता अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि इनकी मांगें सही है । इन्हें नियमित करने की मांग विधानसभा के सत्र में उठाएंगे। विधायक ने कहा कि आपदा मित्र हर एक आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बिना स्वार्थ का ये काम करते हैं। मेला, बाजार, पूजा स्थल, रैली आदि में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही साथ बाढ़, अगलगी और किसी भीषण दुर्घटना में भी आपदा मित्र हमेशा आगे रहते हैं। अमरजीत कुशवाहा ने उनकी मांगों को सही ठहराते हुए कहा कि इस विधानसभा सत्र में सभी आपदा मित्रों का मानदेय तय करने और नियमित करने की मांग उठाऊंगा।
