गणतंत्र दिवस के मौके पर हसनपूरा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अलावा विभिन्न जगहों पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस दौरान जीवी नगर हसनपुरा थाना में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान हर ओर देशभक्ति गीत से गुंजायमान रहा। वहीं वीर पुरुषों को अमर रहे का नारे लगाए गए। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख प्रमुख ने झंडोत्तोलन किया। वहीं पंचायत सरकार भवन पर स्थानीय मुखियागणों ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद मिठाइयां बांटकर बधाईयां दी गई।