आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रसाशन की तैयारी जोरों पर चल रही है। ईवीएम वैन सीवान जिला के आठो विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोगो को जागरूक कर रही है। इसी बीच मैरवा नगर के मतदान केंद्रों पर ईवीएम वैन पहुंचा। जहां जिला के मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार शर्मा ने मतदान केंद्र संख्या 85 से 100 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और विविपेट से मतदान कराया गया। वही मतदान करने वाले लोगो ने ईवीएम से मतदान कर संतुष्टि जाहिर किया। ट्रेनर ने बताया की मतदान के दौरान होने वाली परेशानियां या जिस उम्मीदवार को वोट गया या नही इसका सत्यापन लोगो के बीच किया गया। उन्होंने लोगो से कहा कि जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया। उस उम्मीदवार को वोट पड़ा कि नही। वह विविपेट मशीन में देखना है। और सात सेकेंड में विविपेट से पर्ची भी गिरेगी। जिसमे उम्मीदवार का नाम तथा चुनाव चिन्ह रहेगा। वोट करते समय विविपेट मशीन से गिरने वाले पर्ची को जरूर देख कर बाहर निकले। अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो उसे मतदान पदाधिकारी से शिकायत कर सकते है।