सिवान जिला में ठंड अब कहर बरपा रहा है। तेज पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ी हुई है। आए दिन लोगों की ठंड की वजह से मौत हो रही है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में अलाव की बेवस्था किया गया है। इस क्रम में बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बड़हरिया बाजार, थाना रोड, जामो रोड तथा सिवान नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़ समेत अन्य चिन्हित सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, चौक चौराहों पर जिला अधिकारी के आदेश पर अलाव की व्यवस्था की गई है।