सिवान जिला में अपराध के ग्राफ को कम करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी थानेदारों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। लगातार चैन स्नेचिंग और चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुराने अपराधियों के पिछले पांच साल के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने को कहा है। आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जगह- जगह यातायात पुलिस की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। कागजात की जांच के साथ हेलमेट, ट्रिपल राइड, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने की जांच की जा रही है। साथ ही टाइगर मोबाइल के जवान भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे है। एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर भी विशेष चौकसी के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है। अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है। औचक निरीक्षण व पेट्रोलिंग भी कर रहा हूं।