सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के सिसवन, कचनार, भागर, जयी छपरा गावों के सरयू नदी तट मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रधालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही सरयू नदी के तट पर पहुंच गए। हर हर गंगे और जय सरयू मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ।स्थानीय और दूरदराज के गावों से आए लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। घाटों पर सिसवन थाना पुलिस एवं एनडीआरएफ के गोताखोर तैनात थे।सिसवन के शिवाला स्नान घाट पर सुबह सात बजे तक भीड़ बढ़ गई। सुबह करीब आठ बजे तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अंचल प्रशासन ने कि अलाव कि व्यवस्था सिसवन के शिवाला घाट पर ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन की ओर से तीन जगहों पर अलाव कि व्यवस्था की गई थी।अलाव के चलते स्नान के बाद श्रधालुओं को ठंड से राहत मिली।