सिसवन(सिवान): सिसवन थाना के चैनपुराओपी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी भैसवरा गांव निवासी सोनू कुमार सिह हैं।जिसका को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई।चैनपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।