हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड उप प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में व भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी की उपस्थिति में पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में 16 पंचायत समिति सदस्यों में से मात्र 4 उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि आधे से अधिक मत हासिल नही होने के पश्चात अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया खारिज हो गई। जिससे प्रखंड प्रमुख रूबी खातून अपने पद पर पुन: काबिज रही। गौरतलब हो कि बीते दिनों आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यों यथा सहुली पंचायत के कमलकिशोर राम सहुली- 1, बनारसी प्रसाद सहुली- 2, फलपुरा पंचायत के एकबली साह फलपुरा- 4, रहमुद्दीन खान फलपुरा- 5, हिरामती देवी रजनपुरा- 17 तथा तबसुम प्रवीण पियाउर- 12 द्वारा प्रखंड प्रमुख रूबी खातून के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जहां उक्त सभी ने अपने अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख पर योजना में भेदभाव, मान सम्मान नही देना तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अंकित योजनाओं की सूची उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुरा के पत्रांक 11 दिनांक 4 जनवरी 2024 द्वारा प्रखंड प्रमुख हसनपुरा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार, प्रधान लिपिक सेराजुद्दीन अंसारी के अलावे पंचायत समिति सदस्यों में रहमुद्दीन खान, बीरेंद्र चौहान, तबसुम खातून उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड प्रमुख की अविश्वास प्रस्ताव खारिज, समर्थकों में हर्ष फोटो: खुशी मनाते प्रमुख समर्थक हसनपुरा प्रखंड प्रमुख रूबी खातून पर लगे अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही प्रखंड प्रमुख व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान प्रमुख समर्थकों ने प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कु को फूल माला पहनाकर व एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास की गंगा बहेगी। चहूंओर विकास करना मेरी पहली प्राथमिकी होगी। मौके पर रिजवान उर्फ भूट्टू खान, कुणाल शर्मा, आरजू, अकेंद्र कुमार, नजरे इमाम, सोनेलाल राम, मुन्ना शर्मा, मोहमद एखलाख, कमल राम, जावेद खान, विनय राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।