- सोहन राम हसनपुरा प्रखंड के मन्द्रापाली में बुधवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का परिचालन हुआ। जहां स्थानीय मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम ने विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षो से इस पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र बंद था। जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा नही मिलती थी। लेकिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का परिचालन होने से अब ग्रामीण क्षेत्र को स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं मुहैया होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी का लक्षण, पहचान कर बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका अहम है। टेली कंसल्टेशन के माध्यम से परामर्श कर स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को आवश्यक जांच,सलाह के साथ- साथ उपलब्ध दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। मौके पर उप मुखिया लालसा देवी, वार्ड सदस्य सुभाष सिंह, हीरा यादव, कमलेश राम, हीरालाल यादव, सरल साह, मुन्ना महतो, घोष यादव, भोला साह सहित अन्य के अलावे स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।