सिवान: उर्दू अकादमी के द्वारा स्व हारुन रशीद स्मृति में " इल्मी मजलिस बिहार के सौजन्य से आयोजित भव्य साहित्यिक समारोह में सिवान जिला के बड़हरिया के पट्टी भलुआं के निवासी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. इरशाद अहमद को हारून रशीद लाइम टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसका उद्घाटन हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने किया। जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रो. अलीमुल्लाह हाली ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अरशद फिरोज और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश अकबर रज़ा जमशेद उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथि के स्थान पर हारून रशीद की सुपुत्री शाहवर रशीद मौजूद रहीं। सर्वप्रथम हारुन रशीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर अनवारुल हसन वस्तवी ने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अपने व्यक्तव्य हारून रशीद को एक महान रहनुमा, ख़ादिम ए ऊर्दू और मोहसिन ए इंसानियत बताया। श्री सिंह हारून रशीद पर पूरा भरोसा करते थे। डॉ अनिल सुलभ ने हारून रशीद के साथ अपने अंतरंग सम्बन्धों का वर्णन विस्तार से किया।