साहिब दरबार में श्रद्धालुओं ने माथा टेका सिसवन/सीवान।नए साल का शुभ आरंभ के साथ ही लोगों में नया जोश देखने को मिल रहा है।वहीं नए साल की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में तथा संत महात्माओं के आश्रम में जाकर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पूजा अर्चना करते हुए दिखे।बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम, हरे राम ब्रह्मचारी स्थान सिसवन तथा सिवान जिले के देवस्थली भूमि कहे जाने वाले गयासपुर अंतर्गत करुणा निधान सन्त शिरोमणि श्री साहिब बाबा के समाधि स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला। एक जनवरी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा नये साल उनके लिए सुख समृद्धि से भरा हो इसको लेकर वर मांगे। बताते चले कि इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसी मान्यता के साथ इस क्षेत्र के श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों पर साल के शुरू होने के साथ ही जाते हैं तथा नया साल उनके लिए लाभकारी साबित हो इसको लेकर सर्वप्रथम साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर वे लोग पूजा अर्चना करते हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना ज्यादा देखने को मिली। इस संदर्भ में साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा बताया गया की यहां पर हर साल की अपेक्षा इस साल कई गुना श्रद्धालु पहुंचे थे हालांकि साहिब दरबार द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी। वहीं सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र धाम पर भी काफी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने नए साल के अवसर पर पूजा अर्चना की। नए साल के अवसर पर ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर पूजा करने पहुंचे सपरिवार राष्ट्रीय एथलेटिक्स विकास सिंह ने कहा कि बाबा महेंद्रनाथ धाम हम सबके लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है तथा यहां पर आने वाले सभी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है यही कारण है कि प्रत्येक साल के पहले दिन हम यहां पर सब परिवार आते हैं तथा उनके साथ दीपक सिंह, प्रभुनाथ भक्त छुड़ी सिंह, मिठू सिंह के साथ कई अन्य लोग भी पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं।