सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव के रहने वाले जितेश कुमार यादव के रूप में हुई है। इस संदर्भ में सिसवन थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज द्वारा बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर भिखपुर पुल पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया गया वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बंटी बबली शराब 25 लीटर बरामद हुआ। जिसे बिहार सरकार के नए कानून के तहत सिवान जेल भेजा जा रहा है।