सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवारा बाजार स्थित भरत साह के किराना दुकान के मालिक से 25 दिसंबर को रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर फायरिंग करने के मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने आज मौके पर पहुंच कर जांच किया. इसके साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर कांड के उद्भेदन हेतू संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि कांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.