सिवान: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में जमीन विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आवेदक इजहार उर्फ छोटे ने बताया जाता है कि मैं अपने जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था। उसी दौरान गांव के ही आधा दर्जन से अधिक पुरुष व महिला मिल कर लाठी- डंडे व लोहे का रॉड लेकर उक्त जमीन पर पहुंच गये। मेरे निर्माण कराये जा रहे दीवार को गिरा दिये। वहीं कार्य कर रहे मजदूरों को भी डरा धमका कर भगा दिया। इस घटना को लेकर आवेदक द्वारा आशा देवी, संजू देवी, चिंता देवी, लक्ष्मण राम, सुदामा राम, वीरेंद्र राम, अनिल राम को आरोपित किया गया है।