सिवान जिला के बसंतपुर प्रखंड के बैजूबरहोगा गांव निवासी सह भारतीय वायुसेना के जवान प्रशांत कुमार सिंह का वायुसेना मुख्यालय में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज में लिपटकर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद शहीद जवान का अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमे हजारों लोग शामिल हुए तथा बंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा लगाने लगे। वहीं वायु सेवा के अधिकारी और स्थानीय पुलिस के जवानों ने शहीद जवान को आखरी सलामी दी।