सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो० शहाबुद्दीन सहाब की पत्नी हिना सहाब सोमवार को दरौली प्रखंड के दोन गांव पहुंची. जहां शाहिद अग्नि वीर जवान प्रदीप यादव के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव की मौत महज 21 सालों में होना बहुत ही दुखद घटना है. कहीं ना कहीं इसमें केंद्र सरकार दोषी है. अग्निवीर योजना में नौजवानों को मात्र 6 माह की ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे में पूरी तरह अपने आप को ट्रेंड नहीं कर पाते हैं और सरकार उन्हें बॉर्डर पर लड़ाई के लिए भेज देती हैं. हम सरकार से मांग करते हैं की अग्निवीर योजना में सुधार करें. ताकि प्रदीप यादव की तरह किसी अन्य को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े. बता दे कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के टांडा इलाके में गोली लगने से अग्निवीर जवान प्रदीप यादव की मौत हो गई थी.