सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर-सिवान मुख्य मार्ग के कोरड़ गांव के समीप से गुजरी धमही नदी के पुल पर चढ़कर रविवार को एक युवक को रील महंगा पड़ गया. युवक जब रील बना रहा था उसी वक्त उसका मोबाइल फोन धमाही नदी में जा गिरा. हालांकि युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर देखते ही देखते नदी किनारे हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गई. वही एक तैराक युवक ने नदी में छलांग लगा दी और काफी देर तक मोबाइल तलाश करते रहा लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी मोबाइल फोन का कहीं पता नहीं चल पाया.