सिवान में फर्जी प्रमाण पत्र पर जेई के पद पर नौकरी कर रहे प्रखंड के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा रघुनाथपुर के तीन एवं दरौली का एक अभ्यर्थी शामिल है। इन पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि ये सभी अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर सरकार की आंख में धूल झोंक कर कई सालों से नौकरी कर रहे थे। फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वालों में आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी गांव निवासी अखिलेश कुमार राम, अमल कुमार राम, असांव गांव निवासी मुन्ना चौरसिया एवं संदीप कुमार चौरसिया, रघुनाथपुर के रमेश दुबे, मुकेश कुमार, मुन्ना कुमार तथा दरौली निवासी भीम कुमार शामिल हैं। इसमें अमल कुमार राम आंदर में जेई के पद पर पदस्थापित है, वहीं अखिलेश कुमार राम मैरवा प्रखंड में पदस्थापित है।