सिवान जिला के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली राम जानकी पथ परियोजना में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर माघर टोले बाइस कट्ठे गांव के ब्रह्मा मिश्रा ने डीएम एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ई मेल भेजकर मुआवजा भुगतान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद उन्हें मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि चेकलिस्ट के अनुसार सम्पूर्ण कागजात जिला भू अर्जन पदाधिकारी के यहां जमा किया जा चुका है। भगवानपुर अंचल कार्यालय के कर्मचारी जमीन की जांच भी कर चुके हैं । भू अर्जन कार्यालय के अमीन द्वारा भूमि की पैमाइश की जा चुकी है इसे लेकर उन्होंने इसके पहले भी कई बार पत्र भेज चुके हैं। लेकिन अबतक मुआवजा का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते उनके ऊपर बैंक के कर्ज का ब्याज बढ़ता जा रहा है।