हसनपुरा : अब गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि के लिए गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना होगा. इसको लेकर भारत, इंडेन व एचपी गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने अधीन जिले की सभी गैस एजेंसियों को निर्देश जारी किया है. इससे पहले गैस सिलेंडर की आपूर्ति होने के बाद संबंधित उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाती थी. गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है. हसनपुरा राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रवि कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जब तक कनेक्शन आधार से लिंक नहीं होगा तब तक सब्सिडी की राशि नहीं मिलेगी. एचपी गैस ने अपनी एजेंसियों को कलेक्शन को आधार सेलिंग कराने को लेकर कार्यालय में अलग से काउंटर लगाने का निर्देश दिया है. जहां हसनपुरा में आधार से लिंक कराने का काम शुरु भी कर दिया गया है. गैस उपभोक्ताओं को अपना कनेक्शन आधार से लिंक कराने के लिए गैस करेक्शन कार्ड व आधार कार्ड को लाना होगा. कागजात मिलते ही गैस एजेंसी के कर्मी स्पॉट पर ही ऑनलाइन उपभोक्ता का कनेक्शन आधार से लिंक कर देंगे.