सिवान जिला के बड़गांव पंचायत के नौ लोगों को एक डॉक्टर द्वारा झूठे केस में फसाने का मामला प्रकाश में आया है. मैरवा के श्रीनगर में क्लीनिक चलाने वाले साधु शरण के पुत्र डॉक्टर देवराज कुमार ने मारपीट करने के मामले में बड़गांव पंचायत के नौ लोगों को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष से आरोपित ज्योतिष लाल सिंह, टुनटुन सिंह तथा भोला सिंह का कहना है कि डॉक्टर देवराज कुमार हम लोगों को झूठे केस में फंसा रहे हैं डॉक्टर साहब ने यह आरोप लगाया है कि हम लोग पहले से घात लगाकर बैठे थे. यह सरासर झूठ है. हम लोग का जमीन का पूर्व से विवाद चल रहा है और उसी को लेकर उन्होंने झूठा मुकदमा में हम लोगों को फंसा रहे हैं. बताते चले की जबकि डॉक्टर साहब का कहना है कि आरोपित हमारे पाटीदार नहीं है. हालांकि पुलिस के द्वारा जांच के विषय है.