सिवान जिला के दरौली प्रखंड मुख्यालय पर बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण उनके महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को स्थापना करने के लिए बुधवार को हजारों की संख्या में लोगों का जूटान हुआ. लेकिन सरकार के आग्रह पर बाबा साहेब की मूर्ति की स्थापना नही किया गया. वही हजारों लोगों की जुटान एक आम सभा में तब्दील हो गई. आम समा को सम्बोधीत करते हुए भाकपा माले के जिरादेई विधायक अमरजीत कुशकाहा ने बताया की सरकार की पहल और अश्वासन पर बाबा साहेब की मूर्ति एनओसी मिलने पर प्रखंड परिसर में व्यवस्थित ढंग से स्थापना किया जाऐगा. वही उन्होने यह भी कहा कि 15 दिनों के अन्दर एनओसी नही मिलने पर आन्दोलन जारी रहेगा. वही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह सिवान प्रभारी धीरेद्र झा ने कहां की बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री बिहार वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी कृषि एवं सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता इन लोगों के बल पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भटाचार्य , राज्य सचिव कुणाल हमारे विधायक दल के नेता महबूब आलम इन लोगों के साथ एक सामूहिक वार्ता हुई। इस वार्ता में आश्वासन देते हुए उन्होंने आग्रह किया कि सरकार की ओर से जल्द से जल्द एनओसी देने का प्रयास कियाकर जाएगा । एनओसी मिलने के बाद व्यवस्थापित ढंग से मूर्ति लगाई जाएगी