सिवान जिला पंचायत राज के तत्वावधान में जिला परिषद सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में विभागीय स्तर से प्रसारण के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। जिसमें जल संचयन को बढ़ावा देने, जन जागरूकता फैलाने एवं इसके निमित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सार्वजनिक आहर पाईन, जलाशय, तालाब, कुओं का जीर्णोद्धार तथा सोख्ता निर्माण पर बल दिया गया। मौके पर जिप अध्यक्ष संगीता देवी की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में तकनीक का प्रयोग कर ड्रिप इरीगेशन को बढ़ावा देने, सरकारी व सार्वजनिक भवनों पर जल संचयन करने, जलवायु परिवर्तन से होने वाले खतरों से सावधान करने, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण आदि विषयों पर परिचर्चा की गई। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।