सिवान जिले के महराजगंज सीओ रविंद्र राम इन दिनों सुर्खियो में रह रहे है. कभी शराब पार्टी करते वीडियो वायरल हो रहा है. तो कभी रिश्वत लेकर जमीन बंदोबस्त करने का मामला सामने आ रहा है. ये हम नही बल्कि महराजगंज की जनता कह रही है. ताजा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के कासदेवारा पंचायत के आकिल टोला गांव की हैं जहां सीओ द्वारा कब्रिस्थान की 8कट्ठा 12 धूर जमीन रिश्वत लेकर टेघडा पंचायत में अवैध रूप से बंदोबस्त करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. वही इसके खिलाफ ग्रामीणों ने शवदाह गृह पहुचकर सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनको बर्खास्त करने का मांग करते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन बरसों से अकल टोला गांव निवासी की थी और अब सीओ पैसे लेकर तेघरा पंचायत में बंदोबस्त करने की कार्रवाई की है जो हमलोगो को मंजूर नही है. हम लोग इसके लिए ऊपर तक जाएंगे और अपनी जमीन लेकर रहेंगे.