सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कासदेवारा पंचायत के आकिल टोला गांव में कब्रिस्थान की 8कट्ठा 12 दूर भूमि पर स्थानीय सीओ द्वारा अवैध रूप से बंदोबस्त करने की कार्रवाई की सूचना पर शनिवार को आकिलटोला के ग्रामीण अक्रोशित हो गए. अक्रोषित सैकड़ों लोगों ने कब्रिस्थान के नजदीक से टेघड़ा-आकिलटोला सड़क जाम कर सीओ और कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी की. अक्रोषित ग्रामीण राजस्व कर्मचारी को बर्खास्त करने व सीओ पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. पंचायत के प्रतिनिधि सह महाराजगंज के उपप्रमुख पति संजय कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त भूमि 10 फीट गढ़ा था जो पूर्व से श्मशान के उपयोग में आता था. उक्त भूमि पर मिट्टी भराई व शवदाह गृह बनाने का काम चल रहा है. उक्त स्थल पर सरकारी पैसा खर्च करने के पूर्व अंचल के सीओ से नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र लें लिया गया था . बावजूद अंचल के सीओ किस प्रस्थिति में मरघट की जमीन की बंदोबस्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.