सिवान: हर्ष फायरिंग करने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सख्त हो गए हैं। शादी, उत्सव या फिर कोई त्योहार पर हर्ष फायरिंग करने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सख्त हो गए हैं। उन्होंने सभी एसपी को नई गाइडलाइन जारी कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शादी, उत्सव या फिर कोई त्योहार पर हर्ष फायरिंग का क्रेज इन दिनों अपने चरम पर हैं। इसको लेकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्ष और चौकीदारों को निर्देशित किया है कि हर्ष फायरिंग किसी भी हाल में नहीं होने पाए। यदि इस ओर कोई सख्ती नहीं की जाती है तो संबंधित थानाध्यक्ष और चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह विवाह स्थल, धर्मशाला, फार्म हाउस के स्वामियों के साथ बैठक करें और उन्हें हिदायत दें कि हर्ष फायरिंग किसी भी हाल में न हो पाए।