सिवान: बसंतपुर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाना क्षेत्र के नगौली रेलवे पुल के समीप शराब को लेकर छापेमारी की। पुलिस को आता देख दो व्यक्ति बोरा फेंक भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे दो व्यक्तियों में से एक को पकड़ लिया। जबकि एक धंधेबाज भागने में सफल रहा। गिरफ्तार धंधेबाज सारण जिले के जनता बाजार थानाक्षेत्र के सोभीपुर का संजय कुमार है। जबकि फरार हुआ धंधेबाज सोभीपुर का ही अखिलेश चौधरी बताया जाता है। पुलिस ने फेंके गए बोरे से 40 लीटर देसी शराब को बरामद भी कर लिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार हुए धंधेबाज संजय कुमार को जेल भेज दिया।