सिवान जिला के मैरवा अंचल कार्यालय में सीओ के छुट्टी पर रहने से लगभग दस दिन से जाति व आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है सीओ के नही रहने से दाखिल खारिज और परमार्जन का कार्य भी प्रभावित है. अंचलाधिकारी दिव्य राज गणेश छठ के बाद से हीं छुट्टी पर है. इस दौरान लगभग तीन सौ से अधिक प्रमाण पत्र का बैकलाग बढ़ गया है. आन लाईन प्रमाण पत्र का आवदेन किये गये प्रमाण पत्र जारी करने समयावधि भी समाप्त हो गई है. आरटीपीएस केन्द्र से प्रमाण पत्र नहीं मिलने से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रमाण पत्र को लेकर अभ्यर्थी परेशान है. एसएससी परीक्षा के फार्म भरने की अवधि नौ दिसंबर तक बताई जा रही है. ऐसे में आय और निवास प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिलने से परीक्षा फार्म भरने वाले युवा को परेशानी के साथ उनके भविष्य की चिंता भी सता रही है.