मुकुल कुमार गुप्ता जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सिवान जिला में सोलर लाइट अधिष्ठापन हेतु तीन एजेंसियों का चयन किया गया है. सोलर लाइट लगाए जाने हेतु प्रथम चरण में जिला का लक्ष्य 11320 है. प्रत्येक पंचायत के चार वार्डो में 10-10 सोलर लाइट लगाया जाना है. लक्ष्य के विरुद्ध अब तक केवल 2182 सोलर लाइट का अधिष्ठापन हुआ है. जिस पर जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा धीमी गति से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 22- 23 तथा 23- 24 दोनों चरणों के सोलर लाइट अधिष्ठापन का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाए. साथ ही प्रतिदिन प्रगति की गहन समीक्षा की जाए तथा एजेंसी को निर्देश दिया गया कि इंस्टॉलेशन टीम कि संख्या और गोदाम की संख्या में बढ़ोतरी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा भंडारण एवं अधिष्ठापन का कार्य किया जा सके.