सिवान जिला के दरौंदा बाजार स्थित होटल एवं स्वीट्स एंड चार्ट कॉर्नर पर कार्य कर रहे बाल एवं किशोर श्रमिकों को जिला धावा दल ने पकड़ लिया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश प्रसाद ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश व सूचना के आधार पर धावा दल ने दरौंदा में होटल एवं मिष्ठान दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो बाल एवं किशोर श्रमिक पकड़े गये। इस मामले पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के आवेदन पर दोनों प्रतिष्ठानों पर बाल एवं किशोर श्रम तथा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस धावा दल में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी रघुवीर प्रसाद, चाइल्ड लेबर इंचार्ज भोला कुमार श्रीवास्तव, आउट रिच वर्कर शैलेश कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।