सिवान जिला के गोरेयाकोठी की एक जीवीका के सीएम पर 40 लाख रुपये गवन कर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोरिया कोठी निवासी राजवंशी यादव की पुत्री रेनू कुमारी जीविका की सीएम पद पर है। और वह जीविका समूह की महिलाओं को लोन दिलाने तथा रुपए जमा करने का काम करती थी। इस दौरान वह जीविका समूह की महिलाओं का रुपया बैंक में जमा करने के नाम पर लगभग 40 लाख से अधिक का गवन कर लिया और घर छोड़कर फरार है। जब इस बात की जानकारी जीविका समूह की महिलाओं को लगी तो रेनू कुमारी के घर पहुंचकर लोगों ने खुब हंगामा किया।