जीरादेई प्रखंड के गड़ार पंचायत के बैकुंठपुर में भाकपा माले के जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा के द्वारा विधायक मद योजनान्तर्गत आज से ढेड़ माह पहले पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य हुआ था. और उसमें विधायक जी का बोर्ड लगा था. लेकिन ढेड़ माह में विधायक का बोर्ड को दो बार कुछ लम्पटों के द्वोरा तोड़ दिया गया, माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि सामंती सांप्रदायिक ताकतों को विधायक का एक बोर्ड भी रास नहीं आ रहा है. इसीलिए बार-बार बोर्ड को तोड़ा जा रहा है.