सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के जमानत कराने के नाम पर 45000 रुपए की मांग करने का मामला प्रकाश में है. वही इसकी जानकारी शिव शंकर यादव ने फोन कर ओसामा की मां को दी. उन्होंने बताया कि ओसामा के जमानत को लेकर फोन कर हमसे 45 हजार रूपए की मांग की गयी. बता दें कि ओसामा शहाब छपिया के 42 कट्ठा जमीन के विवाद में सीवान जेल में बंद है । ओसामा की मां ने कहा कि राजद नेता शिव शंकर यादव ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 7415337212 नंबर से फोन कर उनसे 45 हजार रुपए की मांग की । उन्होंने ने बताया कि फोन पर व्यक्ति बोला कि उसको ओसामा सहाब का जमानत कराना है. इस लिए उसे 45 हजार रुपए चाहिए । इसके बाद राजद नेता ने सारी बात ओसामा की मां हीना शहाब से बताई , तो हीना शहाब ने कहा कि हमारी तरफ से या हमारे किसी भी परिवार की तरफ से कोई भी फोन इस मामले में नहीं किया गया. इधर इस घटना के बाद ओसामा के समर्थकों में काफी आक्रोश है । वही हीना शहाब ने शनिवार को सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को एक आवेदन देकर कहा कि , मेरे परिवार के पूर्व के शत्रु परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और मेरे बेटे ओसामा शहाब के कॅरियर को दागदार और बदनाम करने के लए कुछ वर्षों से प्रयास कर रहे हैं.