सिसवन सिवान।मेंहदार के पुरवारा भिंडा पर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर हो रहे कार्यों को प्रशासन ने रोका। बताते चलो की सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के मेंहदार के पुरवारा भिंडा पर अवैध रूप से हो रहे सरकारी जमीन पर कार्यों को सिसवन अंचला अधिकारी सतीस कुमार नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया।