फिलिपींस और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को अभिलंब बंद करने को लेकर अपवाह द्वारा सिवान शहर के सड़कों पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। यह मार्च गोपालगंज मोर से होते हुए जेपी चौक पर पहुंचा जहां यह सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए अपवाह के जिला सचिव ने कहा कि यह युद्ध नहीं बल्कि एक नरसंहार है जिसमें अस्पताल स्कूलों आदिपुर निर्दोष लोगों पर बमबारी की जा रही है। इसे अभिलंब बंद करने की जरूरत है। वही अपवाह के जिला अध्यक्ष मनजीत कौर ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पर आगे आने के लिए कहा और दोनों देशों से बात कर युद्ध बंद करने की बात कही।