अपनी इच्छा सूत्री मांगों को लेकर सिवान के सभी प्रखंडों से आई आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सड़कों पर उत्तर विरोध मार्च निकाला मार्च के दौरान सिवान के सड़कों पर भीषण जाम देखने को मिला यह मार्च शहर के मुका मैदान से निकालकर अस्पताल रोड के तरफ से राजेंद्र पथ के रास्ते जेपी चौक पहुंचा विरोध मार्च के दौरान अस्पताल रोड राजेंद्र पाठक जेपी चौक में जम के चलते लोग काफी देर तक फंसे रहे।