सिवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर अंगनबाड़ी सेविका - सहायिका सड़कों पर उतरे और विरोध मार्च निकाला. यह मार्च हसनुरा बाजार तथा सिवान शहर के गांधी मैदान से निकला और अस्पताल रोड के तरफ से राजेन्द्र पथ के रास्ते जेपी चौक पहुंचा. विरोध मार्च के दौरान अस्पताल रोड में लोग काफी देर तक फंसे रहे. यह सभी सेविका और सहायिका एक दिन पहले गुरुवार को बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के बैनर तले सीवान के सड़कों पर विरोध मार्च निकाला था और समहरणालय का घेराव किया था. शुक्रवार फिर से दूसरे दिन सभी सड़क पर उतरे. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने और विधानसभा का घेराव करने की भी बात कही.