जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या-592/2023 धारा-399/402/414 I.P.C. एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त दक्षिण टोला निवासी सुशील कुमार शर्मा, हकाम निवासी अभिषेक कुमार, छक्का हाता निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। वही इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस ,एक चाकू, एक फाइटर , दो मोबाइल फोन , 04 मोटरसाइकिल एवं मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किया है. बताया जा रहा है कि तीनों अपराध कर्मी डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए.