सिवान उत्पाद कोर्ट संख्या एक संतोष कुमार की अदालत ने अभियुक्त की बेरहमी से पिटाई और समय से कोर्ट में पेशी नहीं करने पर बड़हरिया थानाध्यक्ष से शोकॉज किया है. बताते चलें की बीते 29 अक्तूबर को बड़हरिया थानाध्यक्ष को पटना मंधनिषेध द्वारा सूचना मिला की एक बहन में शराब की खेप जा रही है. इसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर गश्ती दल द्वारा बड़हरिया बाजार स्थित ब्लॉक मोड के पास वाहन जाँच शुरू की गयी. वाहन जांच के क्रम में देखा की एक कार सिवान से जामो रोड के तरफ आ रही है. गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो पुलिस बल को देखकर कार में बैठे दो लोग गाड़ी रोक कर भागने लगे. भाग रहे दोनों लोगों को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर निवासी मोहम्मद फखरून राय का पुत्र एहसान राय और कोइरीगावां निवासी मिथलेश गिरि का पुत्र पियुष कुमार गिरि उर्फ रितेश था . पुलिस ने जब वहां तलाशी लिया तो वाहन की डिक्की से 67 बोतल देसी शराब बरामद हुआ . इधर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली गयी और जमकर धुनाई कर डाली . इसके बाद उत्पाद कोर्ट संख्या एक की अदालत में अभियुक्त को पेश किया गया . इसके बाद रिमंड अधिवक्ता उत्तम मियां ने अभियुक्त की पिटाई और समय से कोर्ट में पेशी नहीं करने की मामला से जज को अवगत कराया. जिसके बाद जज ने बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार से शोकॉज किया है.