सीवान जिले के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मैरवा के भोपतपुरा में 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाला मेडिकल कालेज का जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया है। इस दौरान विधायक ने कॉलेज के ड्राइंग को देखा। जिसमे मात्र दो साल में केवल 19 प्रतिशत ही काम होने के बात सामने आयी है। विधायक ने सभी ब्लाकों में चल रहे निर्माण कार्य को जाकर देखा तो लगभग 300 मजदूर बिना सेफ्टी के काम करते नजर आये। मजदूरों का मेडिकल इन्सुरेंश के बारे में पूछ ताछ किया तो इन्सुरेंश में डाउट लग रहा था। वही निर्माण कार्य मे सफेद रंग का गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा था। जिसमे धांधली की बात सामने आयी है।