सिवान जिला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकारी कर्मी का दर्जा व अन्य कई मांगों को लेकर 12 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर चली गयी हैं. जो आज तक आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके रहे. नौनिहालों को पोषण आहार के साथ पढ़ाई बाधित हो गयी है. संघ की अध्यक्ष कुमारी मानती, सेविका सुगंधी देवी, कुमारी कंचन, अनिता मिश्रा समेत अन्य ने बताया कि मांगों को लेकर संघ के माध्यम से पहले ही सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. नतीजा हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. हड़ताल की वजह से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाएं ठप हो गई है. कुपोषण के लिए बच्चो को आहार, गर्भवती माताओं के आहार वितरण बंद हो गया है.